बुधवार, 9 फ़रवरी 2011

पोलिक्रीट में है भूकंप रोधी तत्व

नवगछिया, जागरण संवाद। कम खर्च में भूकंप रोधी, वायु मंडलीय प्रदुषण रोधी, स्थायी निर्माण के लिए उच्च शक्ति वर्धक तथा जल एवं जंग प्रतिरोधक तरल एड्मिक्स्चर है पोलिक्रीट। जो लोहे और कंक्रीट के बीच मजबूत बंधन बनाता है। जिससे ठोस, छिद्र रहित, वाटर प्रूफ, मजबूत तथा अच्छी फिनिशिंग वाली क्रेक रहित सतह बनती है। यह तरल पदार्थ पुराने भवनों की फर्श , दीवार, टंकी इत्यादि की मरम्मती में भी अच्छा काम करता है। वसंत पंचमी के मौके पर यह जानकारी इस उत्पाद के निर्माता पोलिटेक इंटर्नेशनल इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय कुमार वर्मा ने बुधवार को नवगछिया में राज मिस्त्रियों को दी। वे नवगछिया स्थित अधिकृत विक्रेता माँ गायत्री सीमेंट एजेंसी में आयोजित एक बैठक के दौरान अपनी कंपनी के कई उत्पादों की जानकारी दे रहे थे। इस मौके पर विक्रय प्रतिनिधि रणजीत कुमार, स्थानीय विक्रेता सुनील कुमार गुप्ता एवं किशोर यादव, अंजुल, भूषण मंडल, राजेश मंडल, सुभाष, गंगा सहित दर्जनों राज मिस्त्री मौजूद देखे गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें