बुधवार, 29 सितंबर 2010

जीवित पुत्र के लिए माताएं कर रही जिउतिया

जीवित पुत्र के लिए माताएं कर रही जिउतिया
नवगछिया , संवाद सहयोगी। अपने जीवित पुत्रों के लिए माताओं द्वारा कठिन तपस्या वाले व्रत का नाम है जिउतिया । माताओं द्वारा किया जाने वाला महान लोकपर्व जिउतिया के मौके पर गंगा पार के बाजार में बुधवार को खाजा मिठाई की जमकर खरीद बिक्री हुई। तीन दिनों तक चलने वाले इस पर्व के पहले दिन माताओं ने नहाय खाय किया। गुरूवार को दिन भर तथा रात भर उपवास रखा जायेगा । शुक्रवार को शाम में व्रत का पारण कर माताएं भोजन करेंगी। इस पर्व में खाजा मिठाई का विशेष महत्त्व है। जिसे हलवाई लोग कई दिनों पहले से बनाना शुरू कर देते हैं। इस वर्ष यह मिठाई सत्तर रुपये किलो में बिक रही है।

अयोध्या के फैसले पर प्रशासन सतर्क

अयोध्या के फैसले पर प्रशासन सतर्क
नवगछिया , संवाद सहयोगी। बहुचर्चित अयोध्या मामले के आने वाले फैसले को लेकर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन और नवगछिया पुलिस जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदायों के बीच लखनऊ खंड पीठ का एतिहासिक फैसला गुरुवार को साढे तीन बजे सुनाये जाने की पूरी संभावना है। इस फैसले की खबर जंगल की आग की तरह त्वरित गति से पुरे भारत में फ़ैल सकती है। जिससे किसी भी प्रकार की कहीं कोई अप्रोय घटना नहीं हो इसके लिए नवगछिया में भी हर संभावित तथा संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी सहित कर दी गयी है । इसके साथ ही अनुमंडल मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है । इस दौरान किसी भी सूचना के लिए फोन नंबर ०६४२१-२२३१०३ सक्रीय रहेगा । वाहनों की विशेष जाँच भी होगी ।

बुधवार, 15 सितंबर 2010

दस लाख का चेक

जीवन बीमा निगम के अधिकारी निशा भारती को दस लाख का चेक देते हुए

जीवन बीमा ने दी आर्थिक सुरक्षा

जीवन बीमा ने दी दो को आर्थिक सुरक्षा --फोटो
नवगछिया, संवाद सहयोगीभारतीय जीवन बीमा निगम ने बुधवार को नवगछिया अनुमंडल के दो पॉलिसी धारक के नामिनी को मृत्यु दावा का भुगतान कर आर्थिक सुरक्षा प्रदान कीइस दौरान जगतपुर के विवेका नन्द यादव की पत्नी निशा भारती को दस लाख का एवं जमुनिया के तमीज उद्दीन की बीबी शहनाज को बासठ हजार का चेक प्रदान किया गया . इस मौके पर खगडिया शाखा के सहायक शाखा प्रबंधक , नवगछिया उपग्रह शाखा के शाखा प्रबंधक, विकास अधिकरी हेमंत सिंह, अभिकर्ता मुनेश्वर कुमार , कुंदन, अमरेन्द्र कुमार चौधरी के अलावे ग्रामीण राम लखन यादव, राज किशोर साहू, अनिल कुमार, शम्भू यादव, सुधीर यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे
सहायक शाखा प्रबंधक ने बताया की जगतपुर निवासी विवेका नन्द यादव ने १२ मई २००९ को पांच लाख का एक बीमा कराया थाजिसमें मात्र एक ही किस्त प्रीमियम का भुगतान हुआ थाइसके बाद २० मार्च २०१० को ट्रक दुर्घटना में विवेका नन्द यादव की मृत्यु हो गयी थीइसीलिए जीवन बीमा के नियम के अनुसार स्वर्गीय यादव की पत्नी को दस लाख का चेक दिया गयाजबकि जमुनिया के तमीज उद्दीन का पचास हजार का बीमा था तथा इनकी सामान्य मृत्यु हुयी थी , इसीलिए इनकी बीबी को बासठ हजार का चेक दिया गया

नवगछिया के समाचार

पोलियो का प्रशिक्षण १६ को
नवगछिया, संवाद सहयोगीपोलियो मुक्त भारत निर्माण के लिए नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में १६ सितम्बर को आंगनबाड़ी सेविकाओं को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगायह जानकारी बाल विकाश परियोजना पदाधिकारी मीना कुमारी ने दी
बैंक में महिलाओं की भीड़ बढ़ी
नवगछिया, संवाद सहयोगीभारतीय स्टेट बैंक की नवगछिया शाखा में महिलाओं की भीड़ इन दिनों काफी बढ़ गयी हैमंगलवार को भी जननी बाल सुरक्षा योजना के भुगतान के लिए अच्छी भीड़ देखी गयीइस दिन इस शाखा में महिलाओं के बीच अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया थाकाफी महिलायें बैंक के बाहर बैठी थीसभी महिलाओं के साथ नन्हे -नन्हे मासूम बच्चे भी थे जो गर्मी से अकुला रहे थेजबकि दो तीन माह पहले भी इसी प्रकार की अपार भीड़ के दौरान कई महिलायें बैंक परिसर में बेहोश हो गयी थी तथा बच्चों की हालत काफी नाजुक हो गयी थी

कोसी पार की जनता का इलाज एक नर्स के भरोसे

कोसी पार की जनता का इलाज एक नर्स के भरोसे
नवगछिया , संवाद सहयोगीनवगछिया अनुमंडल के कोसी पार की जनता का इलाज इन दिनों एक नर्स के भरोसे हो रहा हैजबकि कोसी पार इस अनुमंडल के नवगछिया प्रखंड की तीन पंचायत के हजारों लोग इस क्षेत्र में हैंइस क्षेत्र में एक स्वास्थ्य उपकेन्द्र भी है , जो बिना डाक्टर का हो कर रह गया हैबांकी कर्मचारी हड़ताल पर बताये गएअराजपत्रित कर्मचारी संघ की मंत्री बीणा कुमारी ने कोसी पार के सारे स्वास्थ्य कर्मियों को हड़ताल पर पाया, सिर्फ एक एनएम सोल्टी जयसवाल को खैरपुर कदवा में कार्यरत पाया, जो हड़ताल पर नहीं थी
कोसी पार का इलाका बाढ़ प्रभावित इलाका हैजहां डाक्टर की तो सामान्य दिनों में भी घोर आवश्यकता रहती हैवर्तमान परिस्थिति में बाढ़ के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल में शामिल रहने पर आम जनता का इलाज एक नर्स के भरोसे छोड़ दिया गया हैग्रामीण सतीश जयसवाल ने सिविल सर्जन से कोसी पार एक डाक्टर की अविलम्ब तैनाती की मांग की है