बुधवार, 29 दिसंबर 2010

नवगछिया के समाचार

अलाव जलाने का निर्देश
नवगछिया, जागरण संवाद। लगातार बढ़ती ठण्ड को देखते हुये नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने नवगछिया के अंचल अधिकारी को शहर के विभिन्न चौक और चौराहे पर अलाव जलवाने का निर्देश जारी किया है। जिससे आम एवं गरीब जनता को ठण्ड से राहत मिल सके।
नहीं सुलझा विवाद
नवगछिया, जागरण संवाद। अनुमंडल के पच्गाछिया लतरा के समीप कब्रिस्तान को लेकार चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा० संजय भारती ने गाँव में ही एक बैठक की । जिसमें दोनों तरफ के लोग अडिग ही रह गए । फलस्वरूप मामला नहीं सुलझ पाया। बताते चलें की यह मामला हाई कोर्ट के अधीन भी चल रहा है।

संगठन की मजबूती के लिए भाजपा की हुयी बैठक --फोटो

संगठन की मजबूती के लिए भाजपा की हुयी बैठक --फोटो
नवगछिया, जागरण संवाद। बिहार विधान सभा चुनाव के बाद नवगछिया जिला भाजपा ने पहली बार जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित कर संगठन की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान में तेजी लाने की बात सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से की गयी । साथ ही पटना में आयोजित ११ फरवरी को होने वाले कार्यकर्ता सम्मलेन की विस्तृत जानकारी दी गयी। बुधवार को आनंद विवाह भवन में आयोजित इस भाजपा जिला कार्य समिति के बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष सुबोध सिंह कुशवाहा कर रहे थे । जिसमें बिहपुर के नव निर्वाचित विधायक कुमार शैलेन्द्र मुख्य रूप से मौजूद थे। इनके अलावा उपाध्यक्ष प्रवीण भगत, मंत्री मुकेश राणा, प्रदेश कार्य समिति के कौशल जी, भोला कुंवर, शम्भू जी, प्रो विजय कुमार, समसेर आलम , सत्य प्रकाश झा सहित सातों प्रखंड के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
बैठक के प्रारंभ में पंडित दीन दयाल उपाध्याय और डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया। बैठक में नवगछिया को पूर्ण जिला बनवाने की बात भी उठायी गयी। जिसका सभी कार्यकर्ताओं ने समर्थन भी किया।

गुरुवार, 2 दिसंबर 2010

हरिजन बच्चों की पिटाई का मामला दर्ज


नवगछिया, संवाद सहयोगी। नवगछिया नया टोला में दो हरिजन बच्चों की दबंग लोगों द्वारा पिटाई का मामला नवगछिया थाना में गुरूवार की देर रात दर्ज कराया गया। जिसमें प्रकाश हरिजन का छोटा बेटा विक्की कुमार हरी (८ वर्ष ) तथा बड़ा बेटा सुमित कुमार हरी (१० वर्ष ) की पिटाई की बात कही गयी है। जिसमें से सुमित कुमार को इलाज हेतु देर रात नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। पीड़ित हरिजन परिवार के अनुसार दो दिनों पहले भी इन्हीं लोगों द्वारा हमारे घर को भी नुक्सान पहुंचाया गया था। जिसका स्थानीय स्तर पर वार्ड पार्षद द्वारा फैसला हुआ था। इन लोगों द्वारा बराबर परेशान किया जाता है। आस पास के लोगों के अनुसार राजनैतिक द्वेष के कारण यह स्थिति बनी हुयी है।

अनुश्रवण समिति की बैठक में उठे कई मामले

नवगछिया, संवाद सहयोगी। अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में गुरूवार को हुयी अनुश्रवण समिति की बैठक में डीजल अनुदान में गड़बड़ी, गैस उपभोक्ताओं से गलत वसूली, खाद्यान्न के उठाव में गड़बड़ी का मामला उठा। इस बैठक में गैस के जाली कनेक्सनों की जांच की मांग भी की गयी। नए रोस्टर के अनुसार खाद्यान्न के उठाव की बात कही गयी। इसके साथ ही नवगछियाएवं इस्माइलपुर प्रखंड में डीजल अनुदान वितरण की जांच की मांग की गयी।

दर्जन भर लोगों को पीट कर लुटा

नवगछिया , संवाद सहयोगी नवगछिया से खरीदारी एवं इलाज कराकर लौट रहे हाथ रुपया इस दौरान ग्रामीण लगभग दर्जन भर लोगों को चंद अपराधियों ने हथियार के बल पर नगरह स्टेट बोरिंग के पास जम कर लुटाइस दौरान अपराधियों ने राहगीरों की पिटाई भी की तथा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार भी कियाबुधवार की शाम इस घटना में अपराधियों को लगभग चालीस हजार नगद , चार पांच मोबाइल , तीन साइकिल, कई हाथ घडी हाथ लगीइस मामले की एक लिखित सूचना नगरह के रमेश मंडल ने नवगछिया थाना में दर्ज कराई हैजिसमें पहचान के अनुमान पर कई लोगों के नाम भी बताये गए हैं
इस राहजनी की घटना में रमेश मंडल की बहन का नाक एवं गले का आभूषण तथा ग्यारह हजार नगद रहड के खेत में लेजाकर हथियार के बल पर लुट लियावहीँ नगरह पंचायत के उप सरपंच संजय सिंह का मोबाइल, कलाई घडी और टोर्च भी लुट लिया गयाइस दौरान ग्रामीण संजय शर्मा का एक हजार नगद और दो मोबाइल , कारू झा का सात सौ रुपया नगद, गोपी झा का मोबाइल, घडी , एक हजार सात रुपये नगद तथा किराना का सामान, रौशन झा की साइकिल तथा एक सौ सतत्तर रुपये लूटे गए। इस मामले में नवगछिया थानाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार ने जल्द ही गिरफ्तारी की बात भी कही है।

ÎÁüÙ æÚ Üæð»æð´ ·¤æð ÂèÅU·¤Ú ÜêÅUæ

ÎÁüÙ æÚ Üæð»æð´ ·¤æð ÂèÅU·¤Ú ÜêÅUæ
Ùß»çÀUØæ, â¢ßæÎ âãUØæð»èÐ Ùß»çÀUØæ ÕæÁæÚ âð æÚUèÎæÚUè °ß¢ §ÜæÁ ·¤Úæ·¤Ú ÜæñÅU ÚãUð Ù»ÚãU °ß¢ Õñâè »æ¢ßæð´ ·ð¤ Ü»æ» ÎÁüÙ æÚ Üæð»æð´ ·¤æð ·é¤ÀU ¥ÂÚæçŠæØæð´ Ùð ãUç‰æØæÚ ·ð¤ ÕÜ ÂÚ Ù»ÚãU SÅUðÅU ÕæðçÚ¢» ·ð¤ Âæâ Á×·¤Ú ÜêÅUæ Ð §â ÎæñÚæÙ ¥ÂÚæçŠæØæð´ Ùð ÚæãU»èÚæð´ ·¤è çÂÅUæØè æè ·¤è ̉ææ ×çãUÜæ¥æð´ ·ð¤ âæ‰æ ¥æ¼ý ÃØßãUæÚ æè ç·¤Øæ Ð ÕéŠæßæÚ ·¤è àææ× §â ƒæÅUÙæ ×ð´ ¥ÂÚæçŠæØæð´ Ùð Ü»æ» ¿æÜèâ ãUÁæÚ Ù»Î, ¿æÚ-Â梿 ×æðÕæ§üÜ, ÌèÙ âæ§üç·¤Ü, ·¤§ü ƒæǸUè ÜêÅU ·¤Ú ¿ÜÌð ÕÙðÐ

बुधवार, 1 दिसंबर 2010

नवगछिया में एड्स के हैं ५१ पाजिटिव रोगी


नवगछिया, संवाद सहयोगी. : नवगछिया में पिछले पांच साल में ५१ रोगियों में एच आई वी पाजिटिव का मामला देखा गया है. जिसमें से निम्न आय वर्ग तथा अप्रवासी लोगों की संख्या सर्वाधिक है. पिछले चार साल की तुलना में पिछले दो तीन सालों के अन्दर इन मामलों में कमी आई है. जिसका कारण पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में ज्यादा जागृति का होना माना जा रहा है. इसकी जांच के लिए महिलायें ज्यादा जागरूक हैं.
इस मामले की समेकित जांच एवं परामर्श  के लिए नवगछिया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में एक केंद्र भी २००५ से ही कार्यरत है. जहां २००५ में ६३८ लोगों ने सलाह ली तथा १४४ लोगों ने इसकी जांच कराई. जिसमें मात्र एक रोगी के अन्दर ही  एच आई वी पाजिटिव का मामला देखा गया. वहीँ २००६  में २७३०  लोगों ने सलाह ली तथा १८२०  लोगों ने इसकी जांच कराई. जिसमें मात्र १०  रोगी के अन्दर ही  एच आई वी पाजिटिव का मामला देखा गया. २००७  में २४५९  लोगों ने सलाह ली तथा १६७९  लोगों ने इसकी जांच कराई. जिसमें मात्र १७  रोगी के अन्दर ही  एच आई वी पाजिटिव का मामला देखा गया. २००८  में २८५७  लोगों ने सलाह ली तथा १७६६  लोगों ने इसकी जांच कराई. जिसमें मात्र ६  रोगी के अन्दर ही  एच आई वी पाजिटिव का मामला देखा गया. लेकिन २००९  में २९६४   लोगों ने सलाह ली तथा२६३१  लोगों ने इसकी जांच कराई. जिसमें मात्र ९  रोगी के अन्दर ही  एच आई वी पाजिटिव का मामला देखा गया. वहीँ २०१० के अंतर्गत अब तक  १६५०  लोगों ने इसकी जांच कराई. जिसमें मात्र ८  रोगी के अन्दर ही  एच आई वी पाजिटिव के लक्षण पाए गए. स्थिति स्पष्ट है की पांच साल में कुल ९६९० लोगों की जांच में ५१ लोगों के अन्दर एच आई वी पाजिटिव का मामला देखा गया.

नवगछिया के समाचार

एस टी डी सेवा बाधित
नवगछिया, संवाद सहयोगी. : नवगछिया में बुधवार को एस टी डी सेवा बाधित रही .जो देर रात तक भी ठीक नहीं हो पायी थी. बी एस एन एल की मोबाइल सेवा भी बाधित रहने से किसी भी अधिकारी से सही स्थिति का पता तक नहीं चल पा रहा था.

एड्स से बचाव का मूल मन्त्र है जागरूकता

नवगछिया, संवाद सहयोगी. :विश्व एड्स दिवस के मौके पर बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल में जागृति  करण प्रशिक्षण कार्यक्रम मनाया गया. जहां रोगियों और एनी लोगों को टी वी पर कैसेट के माध्यम से सम्बंधित कार्यक्रम दिखा कर भी जागरूक किया गया. साथ ही कार्यक्रम में मौजूद डाक्टर सुधांशु कुमार ने इस बिमारी के फ़ैलाने के कारण एवं उपायों पर विस्तार से जानकारी देते हुए इसके प्रति जागरूकता ही मूल मन्त्र बताया. जिसकी बदौलत इस घटक बीमारी से बचा जा सकता है.
इस कार्यक्रम में अस्पताल के उपाधीक्षक डाक्टर बी पी मंडल के अलावा एड्स परामर्स दाता अजय कुमार सिंह एवं अजीत प्रकाश के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की भी मौजूदगी देखी गयी. कार्यक्रम के दौरान एड्स परामर्स दाता अजय कुमार सिंह ने बिहार में एड्स की जोखिम  के कारणों   की चर्चा  करते  हुए बताया की गरीबी  का उच्च   स्तर  , अ प्रवासियों  की बड़ी संख्या एवं निरक्षरता है . इसके अलावे भारत में सबसे कम उम्र में यौन क्रिया करने वाला राज्य बिहार ही है.
जबकि यौन रोगों का इलाज भी संभव बताया गया . यौन रोगों का इलाज नहीं कराने पर महिलाओं में बाँझ पण , गर्भ पात एवं मृत बच्चा पैदा होना भी संभव है. इसके साथ ही सुरक्षित यौन सम्बन्ध स्थापित करने की सलाह भी दी गयी.

बुधवार, 24 नवंबर 2010

विजय जुलुस में विजयी विधायक गोपाल मंडल

विजय जुलुस में विजयी विधायक गोपाल मंडल के साथ
जदयू
जिला अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह एवं अन्य मतदाताओं का अभिवादन स्वीकार करते गोपाल मंडल
जदयू के नवगछिया जिला कार्यालय में जलते दीये
टीवी पर मतगणना का रुझान एवं परिणाम देखते मतदाता

बुधवार, 29 सितंबर 2010

जीवित पुत्र के लिए माताएं कर रही जिउतिया

जीवित पुत्र के लिए माताएं कर रही जिउतिया
नवगछिया , संवाद सहयोगी। अपने जीवित पुत्रों के लिए माताओं द्वारा कठिन तपस्या वाले व्रत का नाम है जिउतिया । माताओं द्वारा किया जाने वाला महान लोकपर्व जिउतिया के मौके पर गंगा पार के बाजार में बुधवार को खाजा मिठाई की जमकर खरीद बिक्री हुई। तीन दिनों तक चलने वाले इस पर्व के पहले दिन माताओं ने नहाय खाय किया। गुरूवार को दिन भर तथा रात भर उपवास रखा जायेगा । शुक्रवार को शाम में व्रत का पारण कर माताएं भोजन करेंगी। इस पर्व में खाजा मिठाई का विशेष महत्त्व है। जिसे हलवाई लोग कई दिनों पहले से बनाना शुरू कर देते हैं। इस वर्ष यह मिठाई सत्तर रुपये किलो में बिक रही है।

अयोध्या के फैसले पर प्रशासन सतर्क

अयोध्या के फैसले पर प्रशासन सतर्क
नवगछिया , संवाद सहयोगी। बहुचर्चित अयोध्या मामले के आने वाले फैसले को लेकर नवगछिया अनुमंडल प्रशासन और नवगछिया पुलिस जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदायों के बीच लखनऊ खंड पीठ का एतिहासिक फैसला गुरुवार को साढे तीन बजे सुनाये जाने की पूरी संभावना है। इस फैसले की खबर जंगल की आग की तरह त्वरित गति से पुरे भारत में फ़ैल सकती है। जिससे किसी भी प्रकार की कहीं कोई अप्रोय घटना नहीं हो इसके लिए नवगछिया में भी हर संभावित तथा संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी सहित कर दी गयी है । इसके साथ ही अनुमंडल मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है । इस दौरान किसी भी सूचना के लिए फोन नंबर ०६४२१-२२३१०३ सक्रीय रहेगा । वाहनों की विशेष जाँच भी होगी ।

बुधवार, 15 सितंबर 2010

दस लाख का चेक

जीवन बीमा निगम के अधिकारी निशा भारती को दस लाख का चेक देते हुए

जीवन बीमा ने दी आर्थिक सुरक्षा

जीवन बीमा ने दी दो को आर्थिक सुरक्षा --फोटो
नवगछिया, संवाद सहयोगीभारतीय जीवन बीमा निगम ने बुधवार को नवगछिया अनुमंडल के दो पॉलिसी धारक के नामिनी को मृत्यु दावा का भुगतान कर आर्थिक सुरक्षा प्रदान कीइस दौरान जगतपुर के विवेका नन्द यादव की पत्नी निशा भारती को दस लाख का एवं जमुनिया के तमीज उद्दीन की बीबी शहनाज को बासठ हजार का चेक प्रदान किया गया . इस मौके पर खगडिया शाखा के सहायक शाखा प्रबंधक , नवगछिया उपग्रह शाखा के शाखा प्रबंधक, विकास अधिकरी हेमंत सिंह, अभिकर्ता मुनेश्वर कुमार , कुंदन, अमरेन्द्र कुमार चौधरी के अलावे ग्रामीण राम लखन यादव, राज किशोर साहू, अनिल कुमार, शम्भू यादव, सुधीर यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे
सहायक शाखा प्रबंधक ने बताया की जगतपुर निवासी विवेका नन्द यादव ने १२ मई २००९ को पांच लाख का एक बीमा कराया थाजिसमें मात्र एक ही किस्त प्रीमियम का भुगतान हुआ थाइसके बाद २० मार्च २०१० को ट्रक दुर्घटना में विवेका नन्द यादव की मृत्यु हो गयी थीइसीलिए जीवन बीमा के नियम के अनुसार स्वर्गीय यादव की पत्नी को दस लाख का चेक दिया गयाजबकि जमुनिया के तमीज उद्दीन का पचास हजार का बीमा था तथा इनकी सामान्य मृत्यु हुयी थी , इसीलिए इनकी बीबी को बासठ हजार का चेक दिया गया

नवगछिया के समाचार

पोलियो का प्रशिक्षण १६ को
नवगछिया, संवाद सहयोगीपोलियो मुक्त भारत निर्माण के लिए नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में १६ सितम्बर को आंगनबाड़ी सेविकाओं को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जाएगायह जानकारी बाल विकाश परियोजना पदाधिकारी मीना कुमारी ने दी
बैंक में महिलाओं की भीड़ बढ़ी
नवगछिया, संवाद सहयोगीभारतीय स्टेट बैंक की नवगछिया शाखा में महिलाओं की भीड़ इन दिनों काफी बढ़ गयी हैमंगलवार को भी जननी बाल सुरक्षा योजना के भुगतान के लिए अच्छी भीड़ देखी गयीइस दिन इस शाखा में महिलाओं के बीच अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया थाकाफी महिलायें बैंक के बाहर बैठी थीसभी महिलाओं के साथ नन्हे -नन्हे मासूम बच्चे भी थे जो गर्मी से अकुला रहे थेजबकि दो तीन माह पहले भी इसी प्रकार की अपार भीड़ के दौरान कई महिलायें बैंक परिसर में बेहोश हो गयी थी तथा बच्चों की हालत काफी नाजुक हो गयी थी

कोसी पार की जनता का इलाज एक नर्स के भरोसे

कोसी पार की जनता का इलाज एक नर्स के भरोसे
नवगछिया , संवाद सहयोगीनवगछिया अनुमंडल के कोसी पार की जनता का इलाज इन दिनों एक नर्स के भरोसे हो रहा हैजबकि कोसी पार इस अनुमंडल के नवगछिया प्रखंड की तीन पंचायत के हजारों लोग इस क्षेत्र में हैंइस क्षेत्र में एक स्वास्थ्य उपकेन्द्र भी है , जो बिना डाक्टर का हो कर रह गया हैबांकी कर्मचारी हड़ताल पर बताये गएअराजपत्रित कर्मचारी संघ की मंत्री बीणा कुमारी ने कोसी पार के सारे स्वास्थ्य कर्मियों को हड़ताल पर पाया, सिर्फ एक एनएम सोल्टी जयसवाल को खैरपुर कदवा में कार्यरत पाया, जो हड़ताल पर नहीं थी
कोसी पार का इलाका बाढ़ प्रभावित इलाका हैजहां डाक्टर की तो सामान्य दिनों में भी घोर आवश्यकता रहती हैवर्तमान परिस्थिति में बाढ़ के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल में शामिल रहने पर आम जनता का इलाज एक नर्स के भरोसे छोड़ दिया गया हैग्रामीण सतीश जयसवाल ने सिविल सर्जन से कोसी पार एक डाक्टर की अविलम्ब तैनाती की मांग की है