शुक्रवार, 27 मई 2011

आयशर की पूंजी है ग्राहकों की संतुष्टि

आयशर की पूंजी है ग्राहकों की संतुष्टि


आयशर ट्रैक्टर की पहली सोच है ग्राहकों की संतुष्टि। जो हमारी कंपनी की मूल पूंजी है। जिसकी बदौलत पचास सालों से भी ज्यादा समय से ग्राहकों की हर कसौटी पर आयशर ट्रैक्टर के हर उत्पाद खरे उतारे हैं। साथ ही इसका उत्पादन भारत में किया जाने लगा है। इस समय आयशर ट्रैक्टर ग्राहकों की जरुरत के अनुसार कई प्रकार के उत्पाद तैयार कर रही है। जिसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि यह सर्विस के मामले में भी यह अव्वल है। जो बिहार के किसी भी कोने में संभव है। साथ ही इसकी कीमत भी प्रतिस्पर्धा के बाज़ार में काफी सही है। ये बातें आयशर ट्रैक्टर के प्रबंधक प्रवीण दास ने बतायी। जो विशिष्ट अतिथि के पद से गुरूवार को नवगछिया स्थित सरस्वती ट्रैक्टर्स द्वारा आयोजित एक दिवसीय ग्राहक मिलन समारोह में बोल रहे थे।
इस ग्राहक मिलन समारोह के मौके पर जगतपुर, साहू परवत्ता, तेतरी, छोटी परवत्ता इत्यादि कई गाँवों के दर्जनों किसानों, ट्रैकर मालिकों, मिस्त्री तथा संभावित ग्राहकों की मौजूदगी भी देखी गयी। जहां काफी संख्या में गणमान्य लोग भी मौजूद थे। इस मौके पर तीन नए ग्राहकों को ट्रैक्टर की चाभी भी सौंपी गयी। साथ ही दर्जनों ग्राहकों एवं किसानों को पुरस्कृत भी किया गया।
समारोह के दौरान भोपाल स्थित आयशर कंपनी के प्रतिनिधि अविनाश शर्मा ने ब्रीक लाइनर नामक नए उत्पाद की जानकारी भी दी। क्षेत्रीय प्रतिनिधि मनीष तिवारी ने आयशर ट्रैक्टर के विभिन्न लाभ गिनाते हुये इसे कमाऊ बेटा बताया। समारोह को को-ओपरेटिव बेंक के नवगछिया शाखा प्रबधक गौतम कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया। जहां सरस्वती ट्रैक्टर्स के निदेशक कमल किशोर साहू ने सभी अतिथियों, ग्राहकों, किसानों को बेहतर सेवा का वादा किया तथा मनोज यादव ने सबों का स्वागत किया। समारोह में पहुंचे किसानों एवं ग्राहकों ने प्रोजेक्टर के जरिये कंपनी के विभिन्न उत्पादों को जाना तथा रिकार्डिंग डांस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया ।

बुधवार, 9 फ़रवरी 2011

सांसद ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री मुलाक़ात की


नवगछिया, जागरण संवाद। भागलपुर के सांसद सैयद शहनवाज हुसैन ने बुधवार को केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री विलास राव देशमुख से मुलाक़ात कर भागलपुर की प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा एक ज्ञापन भी सौंपा। सांसद ने कहा की मंत्री महोदय के साथ बैठक काफी सकारात्मक रही। इस दौरान भागलपुर जिले की १९ ग्रामीण सडकों की एक सूची भी सौंपी। जिसका निर्माण एन बी सी सी के द्वारा होना था। परन्तु ये सड़कें नहीं बन पा रही हैं। केंद्र की यु पी ए सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जो बिहार सरकार को समुचित फंड उपलब्ध नहीं करा रही है। जिससे बिहार की सडकों का निर्माण कार्य रुक गया है। यदि केंद्र सरकार पर्याप्त राशी बिहार सरकार को उपलब्ध करा दे तो गाँव गाँव में पक्की सडकों का निर्माण संभव हो सकेगा।

पोलिक्रीट में है भूकंप रोधी तत्व

नवगछिया, जागरण संवाद। कम खर्च में भूकंप रोधी, वायु मंडलीय प्रदुषण रोधी, स्थायी निर्माण के लिए उच्च शक्ति वर्धक तथा जल एवं जंग प्रतिरोधक तरल एड्मिक्स्चर है पोलिक्रीट। जो लोहे और कंक्रीट के बीच मजबूत बंधन बनाता है। जिससे ठोस, छिद्र रहित, वाटर प्रूफ, मजबूत तथा अच्छी फिनिशिंग वाली क्रेक रहित सतह बनती है। यह तरल पदार्थ पुराने भवनों की फर्श , दीवार, टंकी इत्यादि की मरम्मती में भी अच्छा काम करता है। वसंत पंचमी के मौके पर यह जानकारी इस उत्पाद के निर्माता पोलिटेक इंटर्नेशनल इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय कुमार वर्मा ने बुधवार को नवगछिया में राज मिस्त्रियों को दी। वे नवगछिया स्थित अधिकृत विक्रेता माँ गायत्री सीमेंट एजेंसी में आयोजित एक बैठक के दौरान अपनी कंपनी के कई उत्पादों की जानकारी दे रहे थे। इस मौके पर विक्रय प्रतिनिधि रणजीत कुमार, स्थानीय विक्रेता सुनील कुमार गुप्ता एवं किशोर यादव, अंजुल, भूषण मंडल, राजेश मंडल, सुभाष, गंगा सहित दर्जनों राज मिस्त्री मौजूद देखे गए।

जनगणना कार्य प्रारंभ

नवगछिया, जागरण संवाद। नवगछिया अनुमंडल के सभी प्रखंडों में बुधवार ९ फरवरी से जनगणना कार्य का दूसरा चरण प्रारंभ हो गया। इस दौरान विभिन्न प्रखंडों के कई क्षेत्रों में जनगणना प्रगणकों को कार्य करते भी देखा गया। वहीँ नवगछिया नगर पंचायत क्षेत्र में भी जनगणना का कार्य प्रारंभ हो गया। जहाँ दुसरे चरण के पहले दिन नगर पंचायत के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक के यहाँ जनगणना का कार्य किया गया। इस दौरान नगर पंचायत के कार्य पालक पदाधिकारी भी मौजूद थे।

वसंत पंचमी पर शिव चर्चा

नवगछिया, जागरण संवाद। वसंत पंचमी के मौके पर नवगछिया ब्लाक कालोनी में शिव चर्चा का भी आयोजन हुआ। जिसके आयोजक मिलन कुमार, कुमार माधव सुमन, निरमला देवी ने बताया की इस शिव परिचर्चा में श्रद्धालुओं की उपस्तिथि काफी अच्छी रही। जहाँ शिव कार्य क्षेत्रीय संयोजक प्रभात कुमार एवं बाल कृष्ण यादव प्रमुख तथा भजन गायक श्रवण सोनी,राजन थे।

छात्रों ने किया माता सरस्वती का विसर्जन

छात्रों ने किया माता सरस्वती का विसर्जन
प्रशासन रहा चौकस

नवगछिया, जागरण संवाद: नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर, रंगरा, भवानीपुर, नवगछिया बाज़ार, खरीक, बिहपुर, नारायणपुर इत्यादि के अधिकांस जगहों पर आयोजित की गयी सरस्वती पूजा बुधवार को संपन्न हो गयी। इस दौरान छात्रों ने माता सरस्वती का विसर्जन कर सरस्वती प्रतिमा को जल में आप्लावित कर दिया। सभी ने एक दुसरे को खूब अबीर और गुलाल लगाया। गाजे बाजे के साथ निकाली गयी विसर्जन यात्रा के दौरान छात्रों को सडकों पर डांस करते भी देखा गया। इस दौरान नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा० संजय भारती ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा भी किया।

मंगलवार, 11 जनवरी 2011

सात लोगों को सजा -ए- भर्त्सना

नवगछिया, जागरण संवाद। नवगछिया की प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी पुनीत मालवीय की अदालत ने मंगलवार को खरीक (नवगछिया ) थाना कांड संख्या १४८/९३ के मामले में सात लोगों को भारतीय दंड विधान की धारा ४२७ के तहत दोषी पाया । जिसके अंतर्गत सूचक नाथो साह पिता द्वारिका साह के घर में घुस कर सामान ख्सती ग्रस्त करना, तोड़ फोड़ कर बर्बाद करने के आरोप लगाया था । इस मामले में महेश साह, नरेश साह, घोलाटी साह, नवीन साह, कारे साह, भारत साह और भोला साह सभी तुलसीपुर की प्रोवेशन ऑफ़ ओफेन्दर की धारा ३ के तहत सम्यक भर्त्सना की गयी। साथ ही भविष्य में ऐसा नहीं करने की चेतावनी भी दी गयी। जहाँ सहायक अभियोजन पदाधिकारी राम चन्द्र ठाकुर ने अभियोजन का संचालन किया।