बुधवार, 15 सितंबर 2010

कोसी पार की जनता का इलाज एक नर्स के भरोसे

कोसी पार की जनता का इलाज एक नर्स के भरोसे
नवगछिया , संवाद सहयोगीनवगछिया अनुमंडल के कोसी पार की जनता का इलाज इन दिनों एक नर्स के भरोसे हो रहा हैजबकि कोसी पार इस अनुमंडल के नवगछिया प्रखंड की तीन पंचायत के हजारों लोग इस क्षेत्र में हैंइस क्षेत्र में एक स्वास्थ्य उपकेन्द्र भी है , जो बिना डाक्टर का हो कर रह गया हैबांकी कर्मचारी हड़ताल पर बताये गएअराजपत्रित कर्मचारी संघ की मंत्री बीणा कुमारी ने कोसी पार के सारे स्वास्थ्य कर्मियों को हड़ताल पर पाया, सिर्फ एक एनएम सोल्टी जयसवाल को खैरपुर कदवा में कार्यरत पाया, जो हड़ताल पर नहीं थी
कोसी पार का इलाका बाढ़ प्रभावित इलाका हैजहां डाक्टर की तो सामान्य दिनों में भी घोर आवश्यकता रहती हैवर्तमान परिस्थिति में बाढ़ के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल में शामिल रहने पर आम जनता का इलाज एक नर्स के भरोसे छोड़ दिया गया हैग्रामीण सतीश जयसवाल ने सिविल सर्जन से कोसी पार एक डाक्टर की अविलम्ब तैनाती की मांग की है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें