बुधवार, 29 सितंबर 2010

जीवित पुत्र के लिए माताएं कर रही जिउतिया

जीवित पुत्र के लिए माताएं कर रही जिउतिया
नवगछिया , संवाद सहयोगी। अपने जीवित पुत्रों के लिए माताओं द्वारा कठिन तपस्या वाले व्रत का नाम है जिउतिया । माताओं द्वारा किया जाने वाला महान लोकपर्व जिउतिया के मौके पर गंगा पार के बाजार में बुधवार को खाजा मिठाई की जमकर खरीद बिक्री हुई। तीन दिनों तक चलने वाले इस पर्व के पहले दिन माताओं ने नहाय खाय किया। गुरूवार को दिन भर तथा रात भर उपवास रखा जायेगा । शुक्रवार को शाम में व्रत का पारण कर माताएं भोजन करेंगी। इस पर्व में खाजा मिठाई का विशेष महत्त्व है। जिसे हलवाई लोग कई दिनों पहले से बनाना शुरू कर देते हैं। इस वर्ष यह मिठाई सत्तर रुपये किलो में बिक रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें