बुधवार, 29 दिसंबर 2010

नवगछिया के समाचार

अलाव जलाने का निर्देश
नवगछिया, जागरण संवाद। लगातार बढ़ती ठण्ड को देखते हुये नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार ने नवगछिया के अंचल अधिकारी को शहर के विभिन्न चौक और चौराहे पर अलाव जलवाने का निर्देश जारी किया है। जिससे आम एवं गरीब जनता को ठण्ड से राहत मिल सके।
नहीं सुलझा विवाद
नवगछिया, जागरण संवाद। अनुमंडल के पच्गाछिया लतरा के समीप कब्रिस्तान को लेकार चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डा० संजय भारती ने गाँव में ही एक बैठक की । जिसमें दोनों तरफ के लोग अडिग ही रह गए । फलस्वरूप मामला नहीं सुलझ पाया। बताते चलें की यह मामला हाई कोर्ट के अधीन भी चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें