गुरुवार, 2 दिसंबर 2010

हरिजन बच्चों की पिटाई का मामला दर्ज


नवगछिया, संवाद सहयोगी। नवगछिया नया टोला में दो हरिजन बच्चों की दबंग लोगों द्वारा पिटाई का मामला नवगछिया थाना में गुरूवार की देर रात दर्ज कराया गया। जिसमें प्रकाश हरिजन का छोटा बेटा विक्की कुमार हरी (८ वर्ष ) तथा बड़ा बेटा सुमित कुमार हरी (१० वर्ष ) की पिटाई की बात कही गयी है। जिसमें से सुमित कुमार को इलाज हेतु देर रात नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। पीड़ित हरिजन परिवार के अनुसार दो दिनों पहले भी इन्हीं लोगों द्वारा हमारे घर को भी नुक्सान पहुंचाया गया था। जिसका स्थानीय स्तर पर वार्ड पार्षद द्वारा फैसला हुआ था। इन लोगों द्वारा बराबर परेशान किया जाता है। आस पास के लोगों के अनुसार राजनैतिक द्वेष के कारण यह स्थिति बनी हुयी है।

4 टिप्‍पणियां:

  1. लेखन के मार्फ़त नव सृजन के लिये बढ़ाई और शुभकामनाएँ!
    -----------------------------------------
    जो ब्लॉगर अपने अपने ब्लॉग पर पाठकों की टिप्पणियां चाहते हैं, वे वर्ड वेरीफिकेशन हटा देते हैं!
    रास्ता सरल है :-
    सबसे पहले साइन इन करें, फिर सीधे (राईट) हाथ पर ऊपर कौने में डिजाइन पर क्लिक करें. फिर सेटिंग पर क्लिक करें. इसके बाद नीचे की लाइन में कमेंट्स पर क्लिक करें. अब नीचे जाकर देखें :
    Show word verification for comments? Yes NO
    अब इसमें नो पर क्लिक कर दें.
    वर्ड वेरीफिकेशन हट गया!
    ----------------------

    आलेख-"संगठित जनता की एकजुट ताकत
    के आगे झुकना सत्ता की मजबूरी!"
    का अंश.........."या तो हम अत्याचारियों के जुल्म और मनमानी को सहते रहें या समाज के सभी अच्छे, सच्चे, देशभक्त, ईमानदार और न्यायप्रिय-सरकारी कर्मचारी, अफसर तथा आम लोग एकजुट होकर एक-दूसरे की ढाल बन जायें।"
    पूरा पढ़ने के लिए :-
    http://baasvoice.blogspot.com/2010/11/blog-post_29.html

    जवाब देंहटाएं
  2. ब्लॉग जगत में आपका हार्दिक स्वागत!
    फूलों की बगिया के समान महकती इस ब्लॉग वाटिका में आप जन-मन के अन्तर्मन को स्पर्श करती हुई रचनाऐं प्रकाशित करेगें ऐसी आशा है।
    अगर आपको उचित लगे तो कभी - कभी राष्ट्रवादी और सामयिक विचारों पर आधारित इस ब्लॉग
    हिन्दु-गाथा http:// hindugatha.blogspot.com
    पर भी दस्तक देवें, हमें भी सम्बल मिलेगा, धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  3. इस नए और सुंदर से चिट्ठे के साथ हिंदी ब्‍लॉग जगत में आपका स्‍वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं